Old Pension Scheme Latest News: केंद्र सरकार के माध्यम से नई पेंशन स्कीम यानी कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू किया गया है जो कि कर्मचारी इस पेंशन स्कीम को नहीं पसंद कर रहे हैं कर्मचारी सिर्फ ओल्ड पेंशन स्कीम को ही वापस लाना चाह रहे हैं। जो कि 2004 में नेशनल पेंशन सिस्टम में पूरी तरीके से बदल दिया गया था। सरकार पर इस संबंध में काफी दबाव देखने को मिला है। जिसके लिए कई कर्मचारी संगठन यहां पर आगामी 9 नवंबर को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किए जाने की तैयारी लगातार जोरों से कर रहे हैं।
ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बड़ी जानकारी ( Old Pension Scheme Latest News )
ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर 9 नवंबर को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किए जाने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के जो अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल का कहना यहां पर है कि वह दूसरे संगठन से मिलकर ऑफिस की बहाली की मांग करने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस प्रदर्शन की जानकारी भी दे दिया है यानी की 9 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर से कर्मचारी प्रदर्शन करने वाले हैं और सरकार से मांग करेंगे कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया जाए।
सिर्फ 5 फ़ीसदी से कम कर्मचारियों ने यूपीएस को अपनाया ( OPS Latest News Today )
तमाम सरकारी सूत्रों के अनुसार इस वर्ष 30 सितंबर तक एनपीएस के तहत जो आने वाले कुल 23 लाख 93000 कर्मचारी इनमें से सिर्फ 4.5% यानी कि 1.11 लाख कर्मचारियों के द्वारा ही यूपीएस को यहां पर चुने जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था। सरकार के माध्यम से अगर 2024 में ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी प्रदान कर दिया था और वित्त मंत्रालय के द्वारा इसे इसी वर्ष 1 अप्रैल से ही यहां पर लागू कर दिया गया था। यूपीएस को चुनने के लिए 30 जून तक का यहां पर समय दिया गया था और फिर इसको 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम है पसंद ( OPS Latest Update Today )
ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय उनकी आखिरी बेसिक सैलरी का यहां पर 50% पेंशन के रूप में दिया जाता था। वहीं 1 जनवरी 2004 के बाद जितने भी नौकरी शुरू करने वाले कर्मचारी हैं एनपीएस के दायरे में यहां पर आ रहे हैं। एनपीएस में पेंशन की रकम बाजार के उधर चढ़ा हुआ कर्मचारियों द्वारा निवेश की गई राशि पर यहां पर पूरी तरीके से निर्भर करता है। सरकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली के यहां पर मांग कर रहे हैं 9 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी बड़ा परेशान होने वाला है।

Post a Comment