Agniveer Latest News: अग्निवीर हेतु उम्र सीमा व आरक्षण में भारी छूट, युवाओं के लिए अच्छी खबर


Agniveer Latest News: अग्निवीर हेतु अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो युवाओं के लिए काफी अच्छा अवसर आ चुका है और अग्निवीर हेतु युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। उम्र सीमा व आरक्षण में भारी छूट प्रदान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यानी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अग्निवीरों हेतु काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अग्निवीर के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अग्नि वीर हेतु जो नियम जारी किए गए हैं उसके बारे में आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है।

अग्निवीरों हेतु सीएम योगी ने दिया तोहफा ( Agniveer Latest News )


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से यह कहा गया है कि सेवा में अग्निवीर के रूप में कार्य कर चुके जितने भी जवान हैं उनको यूपी पुलिस की भर्ती में वरीयता दिया जा रहा है। जितने भी पुलिस पीएसी आरक्षित वर्षवार व फायरमैन के पद हैं इन पदों पर भर्ती हेतु उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट और 20% क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाएगा और यह लाभ अग्नि वीर के रूप में कार्य कर चुके जवानों को दिया जाएगा और पुलिस भर्ती में यह वरीयता दी जाएगी अगर आप भी अग्निवीर के रूप में कार्य कर चुके हैं तो आपको यह फायदा मिलने वाला है।

इन अग्निवीरों को मिलेगा उम्र सीमा व आरक्षण में लाभ ( Agniveer Latest Update )


यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा यह कहा गया है कि 2026 में उसके बाद सेवानिवृत होने वाले जितने भी अग्निवीर हैं इनको राज्य पुलिस में कांस्टेबल घुड़सवार कांस्टेबल व फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती हेतु पूर्व सैनिकों के समान 3 वर्ष का उम्र सीमा में छूट और 20% क्षैतिज आरक्षण का लाभ इनको दिया जाने वाला है यानी कि वर्ष 2026 में या उसके बाद जितने भी सेवानिवृत होने वाले अग्नि वीर है इनको उम्र सीमा और आरक्षण मे छूट का लाभ दिया जाएगा।

यूपी पुलिस में इतनी हो चुकी है भर्तियां ( Agniveer Reservation Latest News )


सीएम योगी के द्वारा संबोधन के दौरान यह कहा गया कि वर्ष 2017 से यूपी पुलिस के द्वारा 34000 महिला समेत 209000 कर्मचारियों का यहां पर भर्ती किया गया है और 152000 से ज्यादा कर्मचारियों को यहां पर प्रमोट किया गया है अभी 28154 पदों हेतु भर्ती व 2391 पोस्ट भरने हेतु पर यहां पर प्रमोशन दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने यह कहा है कि पुलिस बल में हाल ही में 60 हजार से अधिक कांस्टेबलों की यहां पर भर्तियां किया गया है।

20 फ़ीसदी पदों को किया जाएगा आरक्षित ( Agniveer Reservation Latest Update )


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से यह ऐलान किया गया है कि पुलिस भर्ती में जो पूर्व अग्नि वीर है इनको प्राथमिकता प्रदान किया जाने वाला है। साथ ही पुलिस भर्ती में उनके लिए 20% पद आरक्षित किया जाने वाला है। 20% क्षैतिज आरक्षण का लाभ इन अग्नि वीरों को दिया जाएगा। यानी जो अग्निवीर जिसका डिग्री जैसे कि एससी एसटी ओबीसी व्यूज आदि से यहां पर आ रहे हैं उन्हें इस श्रेणी का यहां पर लाभ दिया जाने वाला है।

Post a Comment

أحدث أقدم