UP Pre Primary ECCE Educator Good News: उत्तर प्रदेश के प्री प्राइमरी विद्यालय में हेतु आउटसोर्स पर एक्स एजुकेटर का तैनाती होने वाला है। जिसके अंतर्गत प्रदेश भर के जितने भी 75 जिले हैं यहां के जिला बेसिक विभाग के अधीन संचालित जितने भी को लॉकेट आंगनबाड़ी केंद्र यहां पर आउटसोर्स पर इन एजुकेशन को तैनाती दिया जाने वाला है। पहले चरण में यहां 10000 से अधिक एजुकेटर के तैनाती की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। वहीं दूसरे चरण हेतु 8800 एजुकेटर को तैनात किया जाने वाला है। जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में शुरू हो गया है और अलग-अलग जिलों में एजेंसियों के माध्यम से एजुकेटर रखे जाने की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। ऐसे में यूपी के चंदौली में बाराबंकी में एजुकेटर हेतु नोटिफिकेशन घोषित करते हुए आवेदन को मंगा लिया गया है।
यह होगी एजुकेटर हेतु क्वालिफिकेशन व पात्रता ( UP ECCE Educator Qualification And Eligibility )
प्री प्राइमरी विद्यालयों हेतु 6 वर्ष तक के बच्चों को कौशल परक शिक्षा दिए जाने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ECCE एजुकेटर रखने का यहां पर महत्वपूर्ण फैसला ले लिया गया है। जिसके लिए जो एजुकेशन क्वालिफिकेशन है इस संबंध में बात कर लिया जाए तो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होम साइंस में 50% अंकों के साथ स्नातक होना जरूरी है। रिजर्व कैटेगरी के जो उम्मीदवार है 5% का हमको छूट प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त अगर होम साइंस में यहां पर स्नातक नहीं है तो नर्सरी अध्यापक शिक्षा एनटीटी सिटी नर्सरी का कम से कम 2 वर्ष का नेशनल अध्यापक शिक्षा परिषद से यहां पर मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होना आवश्यक है। उम्र सीमा की बात कर लिया जाए तो 18 से 40 वर्ष के बीच उम्र सीमा होना चाहिए।
यूपी ECCE एजुकेटर हेतु वेतनमान व चयन प्रक्रिया ( UP ECCE Educator Salary And Selection Process )
आप सभी को बता दिया जाता है या पूरी प्रक्रिया है काफी पारदर्शी माध्यम से पूरा किया जाने वाला आउटसोर्स पर कर्मचारियों के तनाती किया जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कर्मचारियों की प्रारंभिक सैलरी 13013 रुपए रखा गया है हालांकि आउटसोर्स कर्मचारी का जो न्यूनतम वेतन है ₹20000 तक किए जाने का ऐलान किया गया है। आउटसोर्स सेवा निगम गठन के बाद इन कर्मचारियों को न्यूनतम 20000 रुपए तक सैलरी मिल सकता है। चयन प्रक्रिया बिना किसी लिखित परीक्षा के केवल एकेडमिक परफॉर्मेंस के बेसिस पर यहां पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हुए किया जाएगा मेरिट के बेसिस पर अभ्यर्थियों का जो चयन है वह होगा।
जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ( UP ECCE Educator Apply Process )
बता दिया जाता है जो पूरी प्रक्रिया आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जाने वाला है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जाना पड़ेगा। यहां रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद नाम पासवर्ड आदि के साथ लोगों करते हुए अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है इसके बाद आवेदन फॉर्म भरते हुए सबमिट कर देना है और इस प्रकार अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश प्री प्राइमरी विद्यालय में एक्स एजुकेटर की प्रक्रिया में आसानी से भाग ले पाएंगे।

إرسال تعليق